नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर एक्शन में लौट रही है. एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत अब इंग्लैंड के धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगज 6 दिसंबर (बुधवार) से होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम कल शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है और मैच का टॉस टाइम 6.30 है. इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा जबिक लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी.
- — BCCI Women (@BCCIWomen) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 4, 2023
">— BCCI Women (@BCCIWomen) December 4, 2023
भारत के प्लेयर पूरी तरह तैयार
भारतीय प्लेयर्स इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हरमप्रीत कौर समेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच से पहले जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र की तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की हैं. इस मैच में स्मृति मंधान पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. वो भारत को तेज शुरुआत दिलाती हैं. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, और ऋचा घोष से टीम को बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद होगी. तो वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, तितास साधु और पूजा वस्त्रकर से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.
-
Band back together 😍#EnglandCricket pic.twitter.com/brNvc55uGA
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Band back together 😍#EnglandCricket pic.twitter.com/brNvc55uGA
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2023Band back together 😍#EnglandCricket pic.twitter.com/brNvc55uGA
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2023
इंग्लैंड ने भी कसी कमर
इंग्लैंड की टीम हमेशा से एक मजबूत टीम मानी जीती है. भारत को कई अहम मौकों पर इंग्लैंड की टीम से कड़ी टक्कर मिली है. इंग्लैंड की टीम ने भी भारत से भिड़ने से पहले जमकर अभ्यास किया है. भारत को इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट से बचकर रहना होगा. एलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन और नेट साइवर -ब्रंट भी मैच का रुख पलटने का मद्दा रखती हैं.
भारत और इंग्लैंड का टी20 दल
भारत - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्रकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.
इंग्लैंड - हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, महिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट.