ETV Bharat / city

हिसारः बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दिया झटका, चुपके से बढ़ा दिए चार्ज

8 साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है.  इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:18 AM IST

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दिया झटका

हिसार: हरियाणा में बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है. बिजली निगम ने चुपके से कई चार्ज बढ़ा दिए हैं. मीटर के रेट बढ़ाने के साथ अन्य मदों के रेट में भी बढ़ोत्तरी की गई है. आठ साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है. इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज में पांच गुना बढ़ोत्तरी
अब उपभोक्‍ताओं को बिजली मीटर के लिए हर महीने 10 रुपये अधिक किराया देना होगा. पहले हर महीने 20 रुपये प्रति मीटर लगता था अब इसे 30 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग चार्ज को भी बढ़ा दिया गया है. इसमें पांच गुना बढ़ोत्तरी की गई है. अब एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा सीधा असर
अब इसका सीधा असर नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा. इसके अलावा मीटर और लाइन को चेक करवाने के लिए पहले उपभोक्ता को कुछ नहीं देना पड़ता था. अब उनको हजारों रुपये चुकाने पड़ेंगे. यह सुविधा ज्यादा तक बड़े इंडस्ट्री के लोग लेते थे. बिजली निगम की तरफ से जारी किए गए डी-27 सर्कुलर में स्पष्ट है कि इससे पहले यह रेट 17 अगस्त 2011 को जारी किए थे. उसके बाद अब इनमें बदलाव किया गया है. दोनों निगम में यह रेट अब लागू कर दिए गए है.

ये होंगे चार्ज

एप्‍लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज:

  • पहले: दो किलोवाट तक 10 रुपये
  • अब : 50 रुपये
  • पहले: दो किलोवाट से ऊपर 20 रुपये
  • अब : 25 रुपये

मीटर इंस्टालेशन चार्ज

  • पहले: सिंगल फेस 100 रुपये
  • थ्री फेज 200 रुपये
  • अब : सिंगल फेस 150 रुपये
  • थ्री फेज 300 रुपये

मीटर इंस्पेक्शन और टेस्टिंग चार्ज

  • पहले: सिंगल फेस के 50 रुपये
  • थ्री फेस के 100 रुपये
  • एलटीसी मीटर 500 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के एक हजार रुपये प्रति मीटर
  • अब : सिंगल फेस के 100 रुपये
  • थ्री फेस के 200 रुपये
  • एलटीसी मीटर 750 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के 1500 रुपये प्रति मीटर

मीटर सर्विस चार्ज

  • पहले : सिंगल फेस मीटर 20 रुपये
  • थ्री फेज 30 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 150 रुपये लिए जाते थे
  • अब :सिंगल फेस मीटर 30 रुपये
  • थ्री फेज 50 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 200 रुपये लिए जाते थे

हिसार: हरियाणा में बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है. बिजली निगम ने चुपके से कई चार्ज बढ़ा दिए हैं. मीटर के रेट बढ़ाने के साथ अन्य मदों के रेट में भी बढ़ोत्तरी की गई है. आठ साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है. इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज में पांच गुना बढ़ोत्तरी
अब उपभोक्‍ताओं को बिजली मीटर के लिए हर महीने 10 रुपये अधिक किराया देना होगा. पहले हर महीने 20 रुपये प्रति मीटर लगता था अब इसे 30 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग चार्ज को भी बढ़ा दिया गया है. इसमें पांच गुना बढ़ोत्तरी की गई है. अब एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा सीधा असर
अब इसका सीधा असर नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा. इसके अलावा मीटर और लाइन को चेक करवाने के लिए पहले उपभोक्ता को कुछ नहीं देना पड़ता था. अब उनको हजारों रुपये चुकाने पड़ेंगे. यह सुविधा ज्यादा तक बड़े इंडस्ट्री के लोग लेते थे. बिजली निगम की तरफ से जारी किए गए डी-27 सर्कुलर में स्पष्ट है कि इससे पहले यह रेट 17 अगस्त 2011 को जारी किए थे. उसके बाद अब इनमें बदलाव किया गया है. दोनों निगम में यह रेट अब लागू कर दिए गए है.

ये होंगे चार्ज

एप्‍लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज:

  • पहले: दो किलोवाट तक 10 रुपये
  • अब : 50 रुपये
  • पहले: दो किलोवाट से ऊपर 20 रुपये
  • अब : 25 रुपये

मीटर इंस्टालेशन चार्ज

  • पहले: सिंगल फेस 100 रुपये
  • थ्री फेज 200 रुपये
  • अब : सिंगल फेस 150 रुपये
  • थ्री फेज 300 रुपये

मीटर इंस्पेक्शन और टेस्टिंग चार्ज

  • पहले: सिंगल फेस के 50 रुपये
  • थ्री फेस के 100 रुपये
  • एलटीसी मीटर 500 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के एक हजार रुपये प्रति मीटर
  • अब : सिंगल फेस के 100 रुपये
  • थ्री फेस के 200 रुपये
  • एलटीसी मीटर 750 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के 1500 रुपये प्रति मीटर

मीटर सर्विस चार्ज

  • पहले : सिंगल फेस मीटर 20 रुपये
  • थ्री फेज 30 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 150 रुपये लिए जाते थे
  • अब :सिंगल फेस मीटर 30 रुपये
  • थ्री फेज 50 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 200 रुपये लिए जाते थे
Intro:हरियाणा मे बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है। बिजली निगम ने अपने कई सर्विस चार्ज बढ़ा दिए हैं। इनमें मीटर के रेट बढ़ाने, मीटर का किराया बढ़ाने, मीटर इंस्टॉलेशन चार्ज, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज जैसे कई सर्विसेज के रेटों में वृद्धि की गई है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 8 साल बाद मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है। इससे पहले अगस्त 2011 में रिव्यू कर चार्ज निर्धारित किए गए थे। अधिकतर उपभोक्ताओं को तो अभी तक इस बारे में जानकारी भी नहीं है। इन बढ़े हुए चार्जओं के कारण लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा। इस संबंध में विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उपभोक्ता बिजली मीटर का किराया 20 रुपए देते थे जो अब 30 रुपए कर दिया गया है। वही एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज को 5 गुना बढ़ाते हुए 10 रुपए से 50 रुपए कर दिया गया है। इसका सीधा असर नया मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। मीटर कपबोर्ड की सील का चार्ज 30 से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है।

मीटर इंस्पेक्शन और टेस्टिंग चार्ज -

सिंगल फेस के लिए -

पहले

50 रुपए

अब

100 रुपए

थ्री फेस के लिए -

पहले

100 रुपए

अब

200 रुपए

एलटीसी मीटर के चार्ज -

पहले

500 रुपए

अब

750 रुपए

एचटी - ईएचटी मीटर -

पहले

1000 रुपए

अब

1500 रुपए

मीटर सर्विस चार्ज -

सिंगल फेज मीटर

पहले

20 रुपए

अब

30 रुपए

थ्री फेस सिटी ऑपरेटिड मीटर -

पहले -

150 रुपए

अब

200 रुपए

मीटर इंस्टॉलेशन चार्ज -

सिंगल फेस

पहले

100 रुपए

अब

150 रुपए

थ्री फेस के लिए

पहले

200 रुपए

अब

300 रुपए

एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज -

2 किलोवाट तक के लिए

पहले

10 रुपए

अब

50 रुपए

2 किलोवाट से ऊपर के लिए

पहले 20 रुपए

अब

25 रुपए




वही मीटर और लाइन को चेक करवाने के लिए पहले उपभोक्ताओं को कोई फीस नहीं देनी पड़ती थी। जबकि अब उनको हजारों रुपए चुकाने पड़ेंगे। यह सुविधा ज्यादातर बड़े इंडस्ट्री के लोग लेते थे। बिजली निगम की तरफ से जारी किए गए d-27 सर्कुलर में स्पष्ट है कि इससे पहले यह रेट 17 अगस्त 2011 को जारी किए गए थे। अब 8 साल बाद इनमें बदलाव किया गया है। उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने नए रेट लागू कर दिए हैं।




Body:बिजली निगम से एचवीपीएन की किसी लाइन, ट्रांसफार्मर या अन्य उपकरण की टेस्टिंग करवाने के लिए अब उपभोक्ताओं को चार्ज देना होगा। अभी तक इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता था। नए सर्कुलर के अनुसार पूरे दिन के लिए व्यक्ति के अलग-अलग रेट है। यदि कोई एई और एईई की सेवा लेता है तो उसे 6800 रुपए, जेई की सेवा लेने पर 4400 रुपए चार्ज देना होगा। वहीं हेल्पर की सेवा लेने पर 1800 चार्ज किए जाएंगे। इसी प्रकार टेस्टिंग के लिए उपकरण लेने पर उसके लिए भी उपभोक्ता को उपकरण के हिसाब से चार्ज देना होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.