रेलवे ट्रैक का मामला : हिंदू लड़की को बचाने के लिए मुस्लिम शख्स ने लगा दी जान की बाजी - ट्रेन ट्रैक के नीचे फंसी लड़की को महबूब ने बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) बरखेड़ी फाटक के पास महबूब नाम के एक शख्स ने अपनी जान की बाजी लगाकर एक लड़की की जिंदगी बचाई (mehboob khan saved the life). दरअसल लड़की रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी. इस बीच मालगाड़ी चलने लगी तो लड़की घबरा गई. यह देख महबूब खां जो भोपाल के एस बाग स्टेडियम के पास रहते है और कारपेंटर हैं, उन्होंने लड़की की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी. फौरन ट्रैक के नीचे घुस गए और लड़की को लेकर पटरियों के बीच लेट गए. हादसे में लड़की और जान बचाने वाले महबूब खां पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अपनी जान की परवाह किए बिना लड़की की जिंदगी बचाने वाले कारपेंटर महबूब का शुक्रवार को एक स्वयंसेवी संस्था ने सम्मान किया. संस्था ने महबूब को उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST