पंजाब: बैंक लुटने से बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने लगाई जान की बाजी, देखें वीडियो - moga secutiry guard video
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के मोगा जिले में कुछ लुटेरों ने हाल ही में एक बैंक लूटने की कोशिश की. घटना दारापुर गांव की है जहां मोगा-फिरोजपुर रोड पर स्थित इंडसइंज बैंक में संदिग्ध लुटेरे, बैंक लूटने के इरादे से घुसे लेकिन वहां तैनात गार्ड ने उनके नापाक इरादे पर पानी फेर दिया. गार्ड ने इन संदिग्घ लुटेरों को न सिर्फ अंदर जाने से रोका बल्कि उनमें एक से एक को पकड़ भी लिया. इसपर अपने साथी को छुड़ाने के लिए वहां मौजूद अन्य लुटेरों ने गार्ड पर कई बार वार भी किया. मंसूबा पूरा न होने पर लुटेरे वहां से भाग गए. बाद में इस घटना का वीडियो भी सामने आया.