बेंगलुरु : ब्रिटिश गायक-गीतकार एड शीरन का ‘लाइव स्ट्रीट’ कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर बेंगलुरु पुलिस ने रविवार सुबह रोक दिया. इस घटना के बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
वहीं शीरन ने शाम को कहा कि उन्हें और उनकी टीम के पास संगीत कार्यक्रम करने की अनुमति थी और वह उस स्थान पर अचानक नहीं पहुंचे थे. ग्रैमी पुस्कार विजेता शीरन ‘चर्च स्ट्रीट’ पर अपना हिट गाना ‘शेप ऑफ यू’ गा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अचानक कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया.
A police officer pulled the plug when Ed Sheeran surprised everyone on Church Street😂😭😭😭 pic.twitter.com/cMIRoLC7Mk
— Naai sekar (@snehaplsstop) February 9, 2025
साथ ही शीरन ने बेंगलुरु में अपने दूसरे कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘हमें कार्यक्रम करने की परमिशन थी इसलिए हमने उस स्थान पर प्रदर्शन किया. इसकी योजना पहले से ही थी. हम इसी तरह नहीं पहुंचे थे. फिलहाल सब ठीक है. आज रात कार्यक्रम में मिलते हैं.’’
बता दें कि शीरन एक वीडियो में अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ ‘स्ट्रीट शो’ के लिए पहुंचते दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पूर्व शीरन ने शनिवार रात को भी बेंगलुरु में अपनी प्रस्तुति दी थी. शीरन ने ‘स्ट्रीट शो’ के दौरान गाने से पहले कहा, ‘‘हम एक से अधिक गीत गाने वाले वाले थे, लेकिन हमको केवल एक ही गीत गाने के लिए कहा गया.’’
#Bangalore police stopped #EdSheeran from playing on church street even though they had permission. The cops literally pulled the plug on him. pic.twitter.com/MmTf4dZR6x
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) February 9, 2025
शीरन इसके बाद गिटार पर 'शेप ऑफ यू' की धुन बजाई. शीरन जब गीत गा रहे थे इसी दौरान एक पुलिस अफसर ने माइक एवं अन्य उपकरणों का तार निकाल दिया. इस बारे में कब्बन पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एड शीरन बिना किसी आधिकारिक परमिशन के कार्यक्रम कर रहे थे, इस वजह से हमें कार्यक्रम को रोक देना पड़ा.
गौरतलब है कि बेंगलुरु का ‘चर्च स्ट्रीट’ अपनी ‘नाइटलाइफ’और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मशहूर है. एक तरफ सोशल मीडिया में एक वर्ग ने शीरन का कार्यक्रम बीच में रोके जाने से नाखुशी जताई है. इस बीच, बेंगलुरू सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं.
सांसद मोहन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘शेप ऑफ यू’... लेकिन अनुमति नहीं थी. एड शीरन का ‘चर्च स्ट्रीट’ पर अचानक आयोजित कार्यक्रम बाधित हो गया, क्योंकि बेंगलुरु पुलिस ने अनुमति न मिलने के कारण कार्यक्रम रोक दिया. वैश्विक सितारों को भी स्थानीय नियमों का पालन करना चाहिए- अनुमति नहीं, तो प्रदर्शन नहीं!’’
ये भी पढ़ें - WATCH: चेन्नई में एड शीरन को देसी हॉस्पिटैलिटी के साथ मिला स्पेशल 'हेड मसाज', 'इंग्लिश हिटमेकर' का वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप