हुबली में खुदकुशी करने बिजली के टावर पर चढ़ा, जानिए कैसे बची जान - Man attempts suicide by climbing electricity tower
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16042396-thumbnail-3x2--kar.jpg)
कर्नाटक के हुबली में बिदनाला के पास 11 केवी हाई टेंशन टावर पर चढ़कर राघवेंद्र बल्लारी नाम के शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की. यह देख स्थानीय लोगों ने राघवेंद्र को नीचे उतारने का प्रयास किया. तभी एक स्थानीय ने हेस्कॉम (HESCOM) ग्रामीण उप-मंडल के कार्यकारी अभियंता किरण कुमार को फोन किया. अधिकारी तुरंत हरकत में आए और बिजली सप्लाई बंद कर दी. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते राघवेंद्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच की है. वहीं, अभियंता की तत्परता की लोग तारीफ कर रहे हैं.