'चाचा नारायण न होते तो गावस्कर क्रिकेटर नहीं मछुवारे होते' - Little master
🎬 Watch Now: Feature Video
क्रिकेट इतिहास में जब भी खिलाड़ियों के आगे महान शब्द का प्रयोग होता है तो भारत के इस दिग्गज का नाम भी आता है. 5 फुट 6 इंच लंबाई के लिटिल मास्टर नाम से मशहूर इस भारतीय बल्लेबाज को आज दुनिया सलाम करती है. 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे भारत के धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज 70 साल के हो गए है.