महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले अस्पताल में हुए भर्ती - विश्वकप चैंपियन
🎬 Watch Now: Feature Video
महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को 'संक्रमण' के बाद बुधवार को एहतियाती तौर पर पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पेले से जुड़े लोगों के अनुसार हालांकि अब वो ठीक हैं. तीन बार के विश्वकप चैंपियन 78 साल के ब्राजील के इस खिलाड़ी का हल्के बुखार के लिए उपचार किया गया. विश्व कप 1958, 1962 और 1970 जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य ह्युबोल्ट घड़ियों के प्रचार के लिए पेरिस में आए थे. उनके साथ फ्रांस के स्टार फुटबालर काइलियान एमबापे भी मौजूद थे.