Public Review: 'लाल कप्तान' को देख दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - लाल कप्तान सैफ लुक
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सैफ अली खान अभिनीत 'लाल कप्तान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खासा पसंद आया था और इसके बाद से ही सभी को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. अब फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी? कैसी लगी सभी को नागा साधू बने सैफ की एक्टिंग? क्या है फिल्म में बहुत खास? इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं इस पब्लिक रिव्यू में...