जगदीप की आखिरी विदाई में भावुक हुए जॉनी लीवर, बोले- 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है' - जगदीप अंतिम विदाई जॉनी लीवर भावुक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7971780-966-7971780-1594378109681.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जगदीप दुनिया को अलविदा कह गए हैं. बीते दिन उनके बेटों, जावेद जाफरी और नावेद जाफरी ने मुंबई के मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया. जॉनी लीवर समेत कई कलाकार जगदीप को आखिरी विदाई देने पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान जॉनी लीवर बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि जगदीप साहब बहुत बड़े आर्टिंस्ट थे मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. अगर मुझमें कुछ अच्छाई है तो उन्हीं से सीखी है.