BFFs with Vogue Season 3: कियारा और शाहिद की केमिस्ट्री ने ढहाया कहर!... - बीएफएफ विद वोग
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म "कबीर सिंह" के प्रमोशन के दौरान नेहा धूपिया के चैट शो "बीएफएफ विद वोग" में स्पॉट किए गए. इस दौरान नेहा धूपिया भी उनके साथ मस्ती भरे अंदाज में मीडिया को पोज देते नज़र आए. एक तरफ जहां नेहा अपने लुक में बेहद ही खूबसुरत लग रही थी. वहीं शाहिद-कियारा की केमिस्ट्री भी देखने को मिली.