Watch Video: जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल - उत्तराखंड लैंडस्लाइड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-09-2023/640-480-19550218-thumbnail-16x9--.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Sep 19, 2023, 11:35 AM IST
Joshimath House collapsed उत्तराखंड से भले ही प्रशासनिक तौर पर मॉनसून ने 15 सितंबर को विदा ले ली हो, लेकिन राज्य में लैंडस्लाइड का कहर जारी है. चमोली जिले के जोशीमठ के इलाके में भूस्खलन हो रहा है. जोशीमठ ब्लॉक के पगनों गांव की पहाड़ी पर हो रहे लैंडस्लाइड की मार गांव पर भी पड़ रही है. गांव के निवासी बलवीर सिंह और प्रदीप सिंह पंवार का भवन भूस्खलन की जद में आकर ध्वस्त हो गया. बताया जा रहा है कि पगनों गांव में अब तक 8 मकान लैंडस्लाइड की चपेट में आकर ध्वस्त हो चुके हैं. बलवीर सिंह और प्रदीप सिंह के परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. पगनों गांव के लोग ख़ौफ़ के साए में जीने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि यह भूस्खलन एक दो दिन ही पहले शुरू हुआ हो. बीते डेढ़ माह से पगनों गांव में के शीर्ष भाग में हो रहे भूस्खलन से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विस्थापन की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.