फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में गैर-स्थानीय लोगों को फ्लैट आवंटित करने के फैसले पर नाराजगी जताई, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर हाउसिंग बोर्ड द्वारा जम्मू में गैर-स्थानीय लोगों को फ्लैट आवंटित करने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि जो नेता जम्मू और डोगरा की बात किया करते थे, वो आज कहां हैं. बाहर के लोगों को बसाया जा रहा है. यहां के लोग कहां जाएंगे. नौकरियां बाहर वालों को दी रही है. वहीं, जी-20 बैठक पर कहा कि यह बैठक जम्मू में होनी चाहिए. जम्मू को अनदेखा किया जा रहा है, लद्दाख और कश्मीर में बैठक करेंगे, लेकिन जम्मू में बैठक नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत, देश के विभिन्न हिस्सों से जम्मू में अस्थायी या स्थायी रूप से प्रवास करने वाले नागरिकों को 336 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जम्मू के सुंजवां इलाके में सस्ते किराये का आवासीय परिसर बन रहा है. जम्मू कश्मीर में प्रवासी लोगों का मुद्दा काफी चर्चा में है.