Watch: हरिद्वार में बादलों के बीच दिखा अद्भुत नजारा, हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध, वीडियो वायरल - Amazing view seen between the clouds in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/640-480-18965875-thumbnail-16x9-shiv.jpg)
उत्तराखंड में चारों ओर बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने इस कदर तबाही मचाई है. कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि कई सड़कों का मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल सहित हरिद्वार के निचले इलाकों में रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम से हालातों का जायजा ले रहे हैं. हालांकि, हरिद्वार और रुड़की के बीच मौसम का एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने देखा कि आसमान में बादल काफी तेज गति से दौड़ रहे हैं. जिसने भी नजारा देखा, वह मंत्रमुग्ध रह गया. हालांकि, यह मौसम के हिसाब से नॉर्मल घटना है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे शिव का चमत्कार बताकर भी शेयर कर रहे हैं.