दुकाती की मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो बाइक पेश, कीमत 19.99 लाख रुपये - दुकाती
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है.