ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन शुरू: पहले दिन राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों सहित 9 ने किया नामांकन - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत हो गई है. नामांकन के पहले दिन 9 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.

राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने किया नामांकन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2025, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन गुरूवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया. इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया है. गरीब आदमी पार्टी के एक, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के एक और एक इंडिपेंडेंस उम्मीदवार ने आवेदन किया है.

चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी: दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं और इसके लिए शुक्रवार यानी 10 जनवरी को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. नोटिफिकेशन के साथ चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है. पहले दिन शुक्रवार को राइट टू रिकॉल पार्टी नामांकन में सबसे आगे रही. इस पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया.

पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने किया नामांकन : इन उम्मीदवारों में लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से अनिमा ओझा ने नामांकन किया. राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से विशाल सांगवान, अंबेडकर नगर विधानसभा से ग़ुलशन भारती, महरौली विधानसभा से शारदा सिंह, मुंडका विधानसभा से संजय कुमार यादव और मोती नगर विधानसभा से गौरव बोथरा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेता मोहिंदर सिंह ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है. गरीब आदमी पार्टी के नेता श्याम भारतीय ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हीरालाल शाह ने पहले दिन नामांकन दाखिल किया.

जानिए कौन है राइट टू रिकॉल पार्टी: राइट टू रिकॉल पार्टी से लक्ष्मी नगर विधानसभा से नामांकन करने वाली उम्मीदवार अनिमा ओझा ने बताया कि राइट टू रिकॉल पार्टी वर्ष 2019 में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया में रजिस्टर्ड हुई. पार्टी के उम्मीदवार देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भी खड़े होते हैं. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 उम्मीदवारों को खड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अनिमा का कहना है कि यह आंकड़ा करीब 40 तक पहुंच पाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से देश की उन्नति के लिए 30 कानून ड्राफ्ट तैयार किए गए हैं. यदि इन कानून को लागू किया जाता है तो देश की तरक्की होगी. इन कानून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के तौर पर इस पार्टी के नेता जाएंगे. सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन हमारा उद्देश्य इन कानून से जनता को अवगत कराना है.

गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पास 60 लाख की संपत्ति: गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्याम भारती उत्तम नगर इलाके में रहते हैं, जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि पति-पत्नी दोनों लोग इनकम टैक्स देते हैं. पति-पत्नी के पास कुल संपत्ति 60 लाख रूपये की संपत्ति है. श्याम भारतीय ने शुक्रवार को पहले दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.


चुनाव प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार)
  • नामांकन पत्रों की जांच: 18 जनवरी 2025 (शनिवार)
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2025 (सोमवार)
  • मतदान की तिथि: 5 फरवरी 2025 (बुधवार)
  • मतदान के परिणाम : 8 फरवरी 2025 (शनिवार)
  • चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति: 10 फरवरी 2025 (सोमवार)

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन गुरूवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया. इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया है. गरीब आदमी पार्टी के एक, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के एक और एक इंडिपेंडेंस उम्मीदवार ने आवेदन किया है.

चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी: दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं और इसके लिए शुक्रवार यानी 10 जनवरी को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. नोटिफिकेशन के साथ चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है. पहले दिन शुक्रवार को राइट टू रिकॉल पार्टी नामांकन में सबसे आगे रही. इस पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया.

पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने किया नामांकन : इन उम्मीदवारों में लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से अनिमा ओझा ने नामांकन किया. राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से विशाल सांगवान, अंबेडकर नगर विधानसभा से ग़ुलशन भारती, महरौली विधानसभा से शारदा सिंह, मुंडका विधानसभा से संजय कुमार यादव और मोती नगर विधानसभा से गौरव बोथरा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेता मोहिंदर सिंह ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है. गरीब आदमी पार्टी के नेता श्याम भारतीय ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हीरालाल शाह ने पहले दिन नामांकन दाखिल किया.

जानिए कौन है राइट टू रिकॉल पार्टी: राइट टू रिकॉल पार्टी से लक्ष्मी नगर विधानसभा से नामांकन करने वाली उम्मीदवार अनिमा ओझा ने बताया कि राइट टू रिकॉल पार्टी वर्ष 2019 में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया में रजिस्टर्ड हुई. पार्टी के उम्मीदवार देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भी खड़े होते हैं. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 उम्मीदवारों को खड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अनिमा का कहना है कि यह आंकड़ा करीब 40 तक पहुंच पाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से देश की उन्नति के लिए 30 कानून ड्राफ्ट तैयार किए गए हैं. यदि इन कानून को लागू किया जाता है तो देश की तरक्की होगी. इन कानून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के तौर पर इस पार्टी के नेता जाएंगे. सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन हमारा उद्देश्य इन कानून से जनता को अवगत कराना है.

गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पास 60 लाख की संपत्ति: गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्याम भारती उत्तम नगर इलाके में रहते हैं, जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि पति-पत्नी दोनों लोग इनकम टैक्स देते हैं. पति-पत्नी के पास कुल संपत्ति 60 लाख रूपये की संपत्ति है. श्याम भारतीय ने शुक्रवार को पहले दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.


चुनाव प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार)
  • नामांकन पत्रों की जांच: 18 जनवरी 2025 (शनिवार)
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2025 (सोमवार)
  • मतदान की तिथि: 5 फरवरी 2025 (बुधवार)
  • मतदान के परिणाम : 8 फरवरी 2025 (शनिवार)
  • चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति: 10 फरवरी 2025 (सोमवार)

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.