महिला के शरीर पर फन उठाकर बैठा रहा कोबरा, वीडियो वायरल - Cobra Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के मल्लाबाद गांव का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें भागम्मा बड़ाडाला नाम की एक महिला खेत के पास पेड़ के नीचे पलंग पर लेटी हुई थी. इसी दौरान महिला के शरीर के ऊपर जाकर कोबरा सांप बैठ गया. इतना ही नहीं इस दौरान कोबरा अपना फन उठाए हुए था, इससे महिला सहित आसपास के लोग काफी भयभीत थे. हालांकि इस दौरान महिला चुपचाप लेटी हुई थी और हाथ जोड़कर भगवान का स्मरण कर रही थी. इसी बीच कोबरा सांप महिला को बिना नुकसान पहुंचाए नीचे उतर गया और अपने आप ही चला गया. महिला ने बताया कि कोबरा के जाने तक वह हे मल्लैया, श्रीशैल मल्लैया आदि भगवान के नाम का जाप कर रही थी. घटना का वीडियो वायरल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST