ओडिशा: झारसुगुड़ा में जहरीला पानी खेतों में आने से ओपीजीसी के राख तालाबों के खिलाफ गांव वालों में आक्रोश - locals in Odishas Jharsuguda
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 10, 2023, 8:58 AM IST
झारसुगुड़ा जिले के बनहरपल्ली में ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) की यूनिट वन और यूनिट टू के तीन राख तालाबों में एक शनिवार सुबह टूट गया. इससे यहां के कई एकड़ खेत को नुकसान पहुंचा है. तालाब टूटने से सरदापल्ली के आसपास के गांवों में रहने वाले दहशत में हैं. राख के तालाब से तरल राख और जहरीला पानी बनहरपल्ली के खेतों में जाने से किसान चिंतित हैं. हालात पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने ओपीजीसी अधिकारियों और ब्रजराजनगर एसडीपीओ चितामणि प्रधान के साथ मौके पर हालात का जायजा लिया. बता दें कि पहले भी इस मुद्दे को लेकर गांव वालों और ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन के बीच मतभेद रहे हैं.