पंजाब में मूंगफली बेच रहे यूपी के किसान, कहा- आंदोलन ने दी नई उम्मीद - एमएसपी पाने की आशा
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के बरनाला में यूपी के किसान अपना परिवार चलाने के लिए मूंगफली बेच रहे हैं. उन्होंने कहा, वे मुश्किल से यूपी में खेती करके कमाते हैं. यूपी में खेती के क्षेत्र में नुकसान का मुख्य कारण निजी कंपनियों द्वारा की गई खरीद है. वे इसे अपनी दृढ़ता के अनुसार, खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि किसान विरोध ने उन्हें अपने राज्य में एमएसपी पाने की आशा की किरण दी है, ताकि वे कमाई के लिए दूसरे राज्य में न जाएं.