शेषन को उनके पैतृक गांव थिरुनल्लाई में दी गयी श्रद्धांजलि - टी.एन. शेषन का दी गई श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन का 86 वर्ष की आयु में रविवार को चेन्नई में निधन हो गया. शेषन का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं था. शेषन की याद में केरल स्थित उनके पैतृक गांव थिरुनल्लाई में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में पलक्कड़ के सासंद वी.के. श्रीकंदन भी शामिल हुए.