लॉकडाउन का डर पैदा कर पार्टियों ने लोगों को घर जाने के लिए उकसाया: पीएम मोदी - पार्टियों ने लोगों को घर जाने के लिए उकसाया: पीएम मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के समय WHO ने कहा था कि जो जहां है वो वहीं रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइए (Congress party encouraged people by giving free tickets) . दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीपों में जाकर झोपड़ियों में लोगों को कहा है कि आप जल्दी जाइए यहां लॉकडाउन हो रहा है. पंजाब को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. समाज जीवन के बहुत बड़े वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. आज पंजाब के बहुत पुराने दल भाजपा से जुड़ गए हैं.