आठवीं कक्षा के छात्र ने बनाया ओटोमेटिक हेन्ड सैनिटाइज मशीन - automatic hand sanitization machine
🎬 Watch Now: Feature Video
जूनागढ के रवि गोहेल ने आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले रवि ने सेन्सर द्वारा संचालित ओटोमेटिक हेन्ड सैनिटाइज मशीन बनाया है. जिसमें उन्होंने एक भी चीनी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया है. इस मशीन को बनाने मे उसको तीन महीने का वक्त लगा था.