वन अधिकारियों ने केरल के फॉरेस्ट रिजर्व में हिरण के बच्चे को बचाया - stranded fawn rescued by foresters
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9277021-587-9277021-1603385007877.jpg)
केरल के मलप्पुरम जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में फंसे हुए एक हिरण के बच्चे को बचाया. हिरण के बच्चे को बुधवार सुबह पोकॉट रिजर्व फॉरेस्ट के थानिपोयिल में मजदूरों ने देखा था. चलियार पंचायत के अध्यक्ष पीटी उस्मान ने पास के फॉरेस्ट स्टेशन को सूचित किया. पोकॉट रिजर्व फॉरेस्ट में हिरण के बच्चे को खाना देने के बाद उसे एडावन्ना रेंज के अकम्पदम वन स्टेशन में भेज दिया गया, जहां उसे एक पशुचिकित्सा के बताए अनुसार दूध और ग्लूकोज का मिश्रण पियाला गया. डिप्टी रेंज ऑफिसर एके जयराज ने कहा कि सेहत में सुधार होने के बाद इसे जंगल में छोड़ा जाएगा.
Last Updated : Oct 23, 2020, 9:42 PM IST