देखें, मातृ दिवस पर कविता के माध्यम से मां की महानता दर्शाने की यह छोटी सी कोशिश - कविता के माध्यम से मातृत्व दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो मां के बिना कोई दिन नहीं होता. लेकिन, एक मां के बलिदान, त्याग और निस्वार्थ प्रेम की प्रशंसा और धन्यवाद के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल मातृ दिवस 10 मई यानी आज मनाया जा रहा है. पूरी दुनिया अपनी-अपनी मां को धन्यवाद कहती नहीं थक रही है. मां के लिए जितना भी लिखा जाए कम ही होगा. एक मां के लिए उसका बच्चा उसकी दुनिया होता है. जहानाबाद के छात्र निशांत गौरव ने ईटीवी भारत के जरिए मां की महानता को दर्शाने की कोशिश की है. उन्होंने एक खूबसूरत कविता के जरिए मां को धन्यवाद कहा है...