बीमार बुजुर्ग महिला को कुर्सी के सहारे पांच किमी. पैदल चल पहुंचाया सड़क तक - कर्नाटक ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कारवार जिले के मुछल्ली गांव (Machhalli village) में सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीणों की जिदगी दांव पर है. शनिवार को नेमीगौड़ा (Nemigowda) नाम की एक बुजुर्ग महिला की तबीयत काफी खराब हो गई. गांव तक सड़क सुविधा नहीं होने के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी. बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ती देख गांव के युवओं ने कुर्सी की डंडी बनाकर 5 किमी. पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे, जहां से महिला को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया.