महाराष्ट्र : प्रकृति का अद्भुत नजारा 'मांगेली झरना', पर्यटकों को करता है आकर्षित - महाराष्ट्र पर्यटन स्थल
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मांगेली नाम से प्रसिद्ध झरना प्रकृति का एक अद्भुत नजारा है. चूंकि यह मांगेली नाम की जगह पर स्थित हैं इसलिए इसे 'मांगेली झरना' नाम से जाना जाता है. वर्षा विहार पर्यटन के लिए यह एक लोकप्रिय स्थल है. पर्यटक यहां इस झरने की शाश्वत सुंदरता का देखने और अनुभव करने आते हैं. यह प्रकृतिक झरना मांगेली गांव के डोडामर्ग तालुका में है, जो कि ऊंचे पहाड़ो पर से 200 फीट की ऊचांई से गिरता है. यह न केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा की सीमा पर रहने वाले लोगों को आकर्षित करता है बल्कि इसे देखने लोग देश भर से आते हैं. झरने के रास्ते में खोकराल (Khokral) से मांगेली फनास्वाड़ी (Mangeli Phanaswadi) के बीच एक पहाड़ी क्षेत्र है , जहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. हालांकि कोरोना के चलते फिलहाल प्रशासन द्वारा इस खूबसूरत झरने को देखने जाने के लिए प्रतिबंध लगा हुआ हैं.