इतना क्यों मायने रखता है हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार? - दुष्यंत सिंह चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा में विधानसभा चुनावों का परिणाम आ चुका है. लेकिन राजनीति के नये जानकारों के लिए जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी की प्रासंगिकता देख अचरज हो रहा होगा. इसकी वजह यह है कि जिस पार्टी का एक वर्ष पूर्व कोई वजूद भी नहीं था, वह पार्टी अप्रत्याशित तरीके से पहले ही चुनाव में 10 सीटें जीत, किंगमेकर कैसे बन गई. दरअसल, हरियाणा की राजनीति में एक समय चौटाला परिवार की तूती बोलती थी. ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे अजय और अभय हैं. दुष्यंत चौटाला बड़े बेटे अजय के बेटे हैं. इस प्रकार देखें तो चौटाल परिवार की चौथे पीढ़ी के नेता दुष्यंत ने जननायक जनता पार्टी का निर्माण किया और हरियाणा की जाट राजनीति में नये कद्दावर नेता बनकर उभर उठे. देखें वीडियो...