जम्मू में बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, मुगल रोड बंद - पीर की गली में हिमपात

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 20, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शोपियां को पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाला मुगल रोड पर गुरुवार को बर्फबारी के कारण यातायात ठप है. डीएसपी ट्रैफिक राजौरी-पुंछ रेंज आफताब बुखारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जम्मू संभाग के पुंछ जिले से घाटी को जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया था. बर्फ सड़क से साफ होने के बाद मार्ग फिर से खुल जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मध्यरात्रि में हिमपात हुआ और कई स्थानों पर काफी मात्रा में बर्फबारी हुई. विशेषकर पीर की गली में बर्फ (Snowfall at Peer Ke Gali) की दो फीट तक की परत जम गई है. मुगल रोड की स्थिति के बारे में किसी भी अपडेट के लिए यात्रियों को टीसीयू जम्मू से संपर्क करने की सलाह दी गई है. वहीं, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है." गुलमर्ग और सोनमर्ग के हिल स्टेशनों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. श्रीनगर जिले के जबरवां हिल्स में भी हल्की बर्फबारी हुई. बर्फ से ढके पहाड़ों से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है. इससे पहले, 18 अक्टूबर को भी बर्फबारी के कारण एक दिन के लिए रोड बंद कर दिया गया था और बुधवार को यातायात बंद होने के कारण वहां फंसे लगभग 100 यात्रियों को निकाल लिया गया. मौसम कार्यालय ने केंद्र शासित प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.