गर्मजोशी से मिले बाइडेन-मोदी, दुनियाभर की लगी रहीं निगाहें
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. इससे पहले दोनों नेता बड़ी ही गर्मजोशी से मिले. बाइडेन पीएम मोदी को साथ लेकर गए और 'खास कुर्सी' पर बैठने को कहा. बाइडेन ये कहते सुनाई दिए कि 'आप जिस कुर्सी पर बैठ रहे हैं उसका संबंध अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वॉशिंगटन से है.' बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद. वहीं जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहीं.