यह 11 वर्षीय फुटबालर आपको कर देगा हैरान - footballer in kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के मल्लपुरम में रहने वाला 11 वर्षीय मिशल अबुलिसे को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है. वह फुटबॉल खिलाड़ी लॉयनल मैसी का बहुत बड़ा प्रशंसक है. मिशल फुटबॉल से ऐसे करतब कर दिखाता है, जो किसी को भी हैरान कर दे. मिशल जब चौथी कक्षा में था तब से वह फुटबाल खेल रहा है. मिशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो साझा किए हैं.