आंध्र प्रदेश में 75 हजार लोहे के नट से बनाई गई महात्मा गांधी की प्रतिमा - आंध्र प्रदेश के गुंटूर
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली कस्बे स्थित श्री सूर्य कार्यशाला के आयोजकों द्वारा 75 हजार लोहे के नट से बनाई महात्मा गांधी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विधायक अन्नाबथुनी शिवकुमार ने प्रतिमा का निरीक्षण किया. यह प्रतिमा विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए कटुरी वेंकटेश्वर राव द्वारा बनाई गई थी.