लखीमपुर खीरी हिंसा का ये वीडियो हो रहा वायरल, आपने देखा क्या

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर किसान संगठन और विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. इसके अलावा हिंसा के दिन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थार जीप से उतरकर भागते कुछ लोग दिख रहे हैं. किसान इनको भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं. किसान नेता और विपक्षी दल अब सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे पर भी विपक्षी दल हमला बोल रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा आईटी सेल ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है और सरकार पर सवाल उठाए हैं. रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित तिकुनिया कस्बे के पास किसान डिप्टी सीएम के विरोध प्रदर्शन के लिए काले झंडे लेकर एकत्र हुए थे. तभी एक थार जीप और एक फॉर्च्यूनर ने किसानों को रौंद दिया था. इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी और आगजनी हुई. दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. वीडियो में कुछ लोग थार जीप से उतरकर भागते दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वही थार है जो गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.