दलदली जमीन पर वाहन चलाने की खास ट्रेनिंग ले रहे ITBP के ड्राइवर
🎬 Watch Now: Feature Video
परिवहन बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) चंडीगढ़ ने अपने ड्राइवरों को ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाने के लिए खास ट्रेनिंग देने के लिए दलदली सड़क वाला ड्राइविंग ट्रैक बनाया है. इसकी वजह ये है कि पहाड़ी इलाकों में कई बार भारी बारिश के कारण कच्ची सड़कें दलदली (कीचड़युक्त) हो जाती हैं. इसके साथ ही तापमान शून्य से भी नीचे होता है, जहां वाहनों को चलाना आसान नहीं है. कई बार भूस्खलन का भी खतरा होता है. कच्ची सड़कों पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं. गौरतलब है कि ITBP की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई थी. वर्तमान में ITBP मुख्य रूप से 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमाओं की रक्षा करती है, जो लद्दाख में काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश में जचेप ला तक है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कई आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों और अभियानों में भी बल की महत्वपूर्ण भूमिका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST