मॉर्निंग वॉक बनी जिंदगी की आखिरी सैर, देखें वीडियो - gujarat hit and run case
🎬 Watch Now: Feature Video
मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया जबकि युवक सड़के किनारे चल रहा था. यह हादसा गुजरात के अहमदाबाद शहर की है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये दृश्य कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लापरवाह चालक बोलेरो से आता है और सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवको पीछे से धक्का मारकर फरार हो जाता है. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है. अहमदाबाद डिवीजन-I ट्रैफिक पुलिस ने बोलेरो के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार शैलेश प्रजापति सुबह छह बजे केनरा बैंक से थोड़ा आगे अहमदाबाद शहर के वस्त्रल इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शैलेश प्रजापति की मौत हो गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST