अमृतसर : सख्त नियमों के साथ खोला गया स्वर्ण मंदिर - Golden Temple reopens
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के अमृतसर में स्थित सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल हरमंदिर साहिब को सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. इसे आमतौर पर लोग स्वर्ण मंदिर के नाम से जानते हैं. ऐसा केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेर्शानुसार किया गया है, जिसमें लॉकडाउन के पांचवे चरण में धार्मिक स्थलों को एहतियातों के साथ खोलने की छूट दी गई है. राज्य के अधिकांश मंदिरों को मार्च के महीने के अंत से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बंद कर दिया गया था. स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल में अधिकारियों द्वारा पूर्ण स्वच्छता को सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक रसोई की भी पुन: शुरुआत की गई.