आंध्र प्रदेश : पहले की लड़के की पिटाई, फिर उसी से किया लड़की की शादी - girl family beaten boy
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पालकोलू मंडल के डिगमारू गांव में लड़के को पोल से बांध कर बुरी तरह मारा गया है. दरअसल यहां के रहने वाले विजयाराजू और लव्या एक दूसरे से प्यार करते थे और पालकोलू रजिस्टर कार्यालय जाकर दोनों शादी करना चाहते हैं. यह जानकर लड़की के रिश्तेदारों ने डिगमारू गांव में प्रेमी जोड़े को रोक लिया और युवक को एक बिजली के खंभे से बंधा कर बुरी तरह पिटा. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों परिवारों ने विजयाराजू और लव्या की खुशी से शादी करवा दी.