नई दिल्ली/नोएडा: पश्चिम बंगाल और बिहार के किशनगंज के रास्ते नोएडा आकर अवैध रूप से रहने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इससे पहले बुधवार को तीन और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों की ही निशानदेही पर आठ और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को देश की सीमा में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दरअसल, सलारपुर गांव में पिछले दस दिनों से 11 बांग्लादेशी नागरिक एक ही कमरे में रह रहे थे. बुधवार रात को तीन बांग्लादेशी भंगेल में पुलिस को देखकर भाग गए और सलारपुर गांव में सुमित भाटी के घर की छत पर चढ़ गए. जब सुमित भाटी, उसके परिजन ने मिलकर तीनों को घेर लिया. तब पकड़े जाने के डर से तीनों लोग छत से कूद गए और घायल हो गए. इसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया.
#WATCH | Noida, UP | On 8 Bangladeshi migrants arrested, DCP Ram Badan Singh says, " the bangladeshis have been arrested under the operation 'pehechaan'... they confessed that they came in through kishanganj and came to noida 10 days ago... the ids recovered from them are also… pic.twitter.com/k5X8B6ALaF
— ANI (@ANI) February 13, 2025
पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इन तीनों की निशानदेही पर इनके आठ अन्य साथियों को सलारपुर से गिरफ्तार किया गया है. सभी लोगों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है. इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद हुआ है.
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी प्रवासियों पर डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, "बांग्लादेशियों को ऑपरेशन 'पहचान' के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कबूल किया है कि वे किशनगंज के रास्ते आए थे और 10 दिन पहले नोएडा आए थे. उनके पास से बरामद आईडी की भी जांच की जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. इस मामले की जांच पुलिस के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियां भी कर रही है."
फर्जी आधार कार्ड का मालदा कनेक्शन: एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला का कहना है कि सभी से पूछताछ की गई है. ये आरोपी राज मिस्त्री का काम करते हैं और काम के चक्कर में नोएडा आए थे. ये लोग कुछ माह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रूके थे और वहीं से छह आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बनवाया. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी के रास्ते एनसीआर पहुंचे. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
तीन बांग्लादेशी गए थे कश्मीर: पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद कश्मीर गए थे. वहां कुछ बिल्डिंग में मजदूरी का भी काम किया था. तीनों कई महीने तक काम करने के बाद नोएडा आए थे. इसी दौरान आठ और बांग्लादेशी नोएडा पहुंच गए. फिर सभी 11 लोगों ने एक कमरा किराए पर लिया और रहने लगे. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि बॉर्डर पर कुछ लोग अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसाते हैं. इसकी एवज में मोटी रकम भी लेते हैं.
ये भी पढ़ें: