रामोजी का विजन और सुखी भव वेलनेस सेंटर लोगों को रख रहा स्वस्थ: निशंक
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टेट ऑफ दी ऑर्ट सुखी भव वेलनेस सेंटर का दौरा किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुखी भव वेलनेस सेंटर को लेकर कहा कि फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव ने अपने जीवन का एक-एक मिनट रचना को समर्पित किया है. उन्होंने अपनी रचना की बदौलत एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण किया. फिल्म सिटी में घूमने आने वाले लोगों को स्वस्थ्य रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सुखीभवा वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया. आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को एक नए कलेवर में सुखी भव वेलनेस सेंटर के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. निशंक ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के रास्ते पर सुखी भव वेलनेस सेंटर काम कर रहा है. ये सेंटर पूरे देश और दुनिया के लोगों को स्वस्थ्य रखने का काम करेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST