झगड़े की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी की पिटाई, आठ गिरफ्तार - beating policeman
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली के ख्याला में दिल्ली पुलिस के एक जवान पर हमला करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब हेडकांस्टेबल रामचंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया, तो किसी बात पर अचानक लोग भड़क गए और हेड कांस्टेबल पर हमला करना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.