बादशाह अहमद शाह की याद में कलाकारों ने बनाये मॉडल दरवाजे - बादशाह अहमद शाह की याद में
🎬 Watch Now: Feature Video
ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर अहमदाबाद में कालाकारों ने अहमदबाद शहर के संस्थापक बादशाह अहमद शाह प्रथम की याद में अहमदाबाद के दरवाजों का मॉडल बनाया है. कलाकारों ने कुल 12 दरवाजे बनाये हैं. एक कलाकार ने बताया कि इन दरवाजों के मॉडल को बनाने में आठ महीने का समय लगा है और 20-25 हजार रुपये का खर्चा आया है. बादशाह अहमद शाह प्रथम की याद में बने ये मॉडल दरवाजे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.