उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक पर नजर आया 12 फीट का अजगर, लोगों में मचा हड़कंप - हल्द्वानी रेलवे ट्रैक अजगर समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर देर रात एक विशालकाय अजगर नजर आया. दरअसल, यह घटना बेरीपड़ाव रेलवे गेट संख्या-47/B1 कि है जब उस वक्त रेलवे कर्मचारी वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इतने में ट्रैक पर 12 फीट का अजगर आ गया. गेटमैन सुरेंद्र सिंह की नजर अजगर पर पड़ी. अजगर देखकर कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने अजगर को बिना छेड़े ट्रेक से नीचे उतरने दिया. अजगर को भगाने की कोशिश विफल होने पर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.