नई दिल्लीः यूं तो राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको में नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामले को लेकर पुलिस टीम बनाई गई है, लेकिन राजौरी गार्डन पुलिस ने एक नाबालिग जिसका अपहरण अलीपुर थाना इलाके से हुआ, उसको बिहार से बरामद कर एक मिसाल पेश की है. अलीपुर इलाके से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे बिहार ले जाया गया था जिसे सकुशल राजौरी गार्डन पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है.
राजौरी गार्डन पुलिस ने पेश की मिसाल
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामले को लेकर पुलिस संजीदा और सतर्क है. इसी कारण हर एक थाना इलाकों में इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन थानों में अलग से टीम भी बनाई गई है.
अलीपुर थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की के अपहरण की जानकारी राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में मिली. उसके बाद राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सर्विलांस के साथ-साथ दूसरे माध्यमों के जरिए लड़की का सुराग लगाने में जुट गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली नाबालिग 14 साल की लड़की बिहार के सारण जिले में है. इसके बाद राजौरी गार्डन थाने की टीम बिहार जाकर लड़की को बरामद कर लिया.
बेहद खुश हैं परिवार
वाकई राजौरी गार्डन थाना पुलिस की यह पहल काबिले तारीफ है, क्योंकि एक तरफ जहां कई बार किसी आपराधिक घटना के बाद दो थानों की पुलिस आपस में उलझती रहती है. वहीं इस तरह के संजीदा मामलों में राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया. परिवार वाले बहुत खुश है. राजौरी गार्डन थाने की पुलिस ने अब तक 7 नाबालिक बच्चों को इसी तरह से बरामद कर चुकी है.