नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने आज पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाना की पुलिस टीम को 50,000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिलवा कर सम्मानित करवाया. इसके साथ ही एक कॉन्स्टेबल के लिए असाधारण कार्ड पुरस्कार की संतुष्टि भी की.
27 जुलाई को बिजनेसमैन के घर में हुई थी लूट
पश्चिमी जिला पुलिस मुख्यालय में एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर के सामने विकासपुरी के एसएचओ महेंद्र दहिया के साथ उनकी टीम के पांच सदस्यों को कुल 50 हजार कैश अवॉर्ड दिलवाया. आपको बता दें कि 27 जुलाई को विकासपुरी थाना इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर लूट की बड़ी वारदात हुई थी जिसमें दो करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात और सोने की ज्वेलरी हथियार की नोंक पर लूट ली गई थी.
10 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
इस वारदात में लुटेरों ने घर में दाखिल होने के लिए एक महिला का भी सहारा लिया था ताकि वह वारदात को अंजाम देने के लिए आसानी से घर में घुस सके. इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे लूटे गए प्रॉपर्टी के कागजात बरामद कर लिए थे.
एक पुलिसकर्मी को असाधारण पुरस्कार के लिए किया नामित
इस सनसनीखेज लूट कांड के मामले का खुलासा करने वाली टीम को आज पुलिस कमिश्नर द्वारा इनाम के तौर पर कैश अवार्ड, प्रशस्ति पत्र और एक पुलिसकर्मी को असाधारण पुरस्कार के लिए नामित किया जाना काफी उत्साहवर्धक है.