नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग इलाके में भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा कैंप लगाकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही डाकघरों में शुरु हो रही बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
भारत सरकार के विभन्न योजनाओं के बारे में दी विस्तृत जानकारी
पालम डाकघर के पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद ने बताया कि इसी कड़ी में पालम गांव डाकघर द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर ये कैंप लगाकर प्रधानमंत्री के विभन्न योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है.
लगाया जाएगा तीन दिवसीय कैंप
इस दौरान समाज सेविका तूलिका दत्ता, शिवान बंसल, दयाराम द्विवेदी, बाल कृष्ण अमरसरिया और मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पालम के साध नगर, राम चौक मार्किट में यह तीन दिवसीय कैम्प लगाया गया है.
आने वाले दिनों में कई जगह लगाएं जाएंगे कैंप
प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में सुकन्या समृद्वि, सुरक्षा बीमा, बचत खाते आदि प्रमुख रूप से शामिल है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में ये कैंप महावीर एन्क्लेव, पुरन नगर, राज नगर, साध नगर, कैलाशपुरी, इंदिरा पार्क, नसीरपुर गांव और पालम गांव में भी लगाया जाएगा. जिससे आम जन को सरकार की सभी योजनाओं का फायदा मिल सके. इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.