ETV Bharat / state

दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी - एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी

दिल्ली में उत्तम नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से फिरौती के 5 लाख रुपये में से 3 लाख 16 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया और वारदात में शामिल रहे चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Delhi Police Action, उत्तम नगर थाना पुलिस, आरोपी गिरफ्तार, kidnapping case
दिल्ली में अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फिरौती की रकम से खरीदी गई बुलेट बाइक, 3 लाख 16 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल किया गया 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मोहन गार्डेन के डेविड उर्फ जतिन मलिक, सौरव और अर्जुन के रूप में हुई है.

द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी की ने बताया कि अपहरण की वारदात 3 जुलाई की सुबह हुई थी. पीड़ित चुन्नू गोदाम जाने के दौरान नवादा के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक 4 लड़के उसके सामने आ गए. इनमें से एक ने उसके सिर पर किसी सख्त चीज से वार कर उसे बेहोश कर दिया. होश में आने के बाद फिर उसकी पिटाई की गई और जबरन 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसी से कॉल करवाया गया. पीड़ित ने भाई नसीम को कॉल कर 5 लाख रुपये मंगवाए. साथ ही आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को छोड़ दिया.

पढ़ें: दिल्ली: फरार सजायाफ्ता का सहयोगी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आरोपियों ने 11 जुलाई को फिर पीड़ित को कॉल कर और पैसों की मांग की, जिस पर पीड़ित ने इग्नोर कर दिया. साथ ही किसी से इसके बारे बात भी नहीं की, लेकिन जब 17 जुलाई को आरोपियों ने फिर से कॉल करके 7 लाख रुपये की मांग की तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दी. उत्तम नगर एसएचओ राम किशोर की देखरेख में एसआई करतार सिंह, बरुन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल की टीम ने मामले की जांच की और पूछताछ के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से एक आरोपी डेविड को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर 2 और जीजा- साले की जोड़ी को पकड़ लिया गया.

दिल्ली में अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर तैनात कॉन्स्टेबल से बाइक लूट फरार हुए लुटेरे

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से फिरौती के 5 लाख रुपये में से 3 लाख 16 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया. पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है. इस मामले में शामिल रहे चौथे आरोपी माया की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फिरौती की रकम से खरीदी गई बुलेट बाइक, 3 लाख 16 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल किया गया 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मोहन गार्डेन के डेविड उर्फ जतिन मलिक, सौरव और अर्जुन के रूप में हुई है.

द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी की ने बताया कि अपहरण की वारदात 3 जुलाई की सुबह हुई थी. पीड़ित चुन्नू गोदाम जाने के दौरान नवादा के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक 4 लड़के उसके सामने आ गए. इनमें से एक ने उसके सिर पर किसी सख्त चीज से वार कर उसे बेहोश कर दिया. होश में आने के बाद फिर उसकी पिटाई की गई और जबरन 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसी से कॉल करवाया गया. पीड़ित ने भाई नसीम को कॉल कर 5 लाख रुपये मंगवाए. साथ ही आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को छोड़ दिया.

पढ़ें: दिल्ली: फरार सजायाफ्ता का सहयोगी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आरोपियों ने 11 जुलाई को फिर पीड़ित को कॉल कर और पैसों की मांग की, जिस पर पीड़ित ने इग्नोर कर दिया. साथ ही किसी से इसके बारे बात भी नहीं की, लेकिन जब 17 जुलाई को आरोपियों ने फिर से कॉल करके 7 लाख रुपये की मांग की तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दी. उत्तम नगर एसएचओ राम किशोर की देखरेख में एसआई करतार सिंह, बरुन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल की टीम ने मामले की जांच की और पूछताछ के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से एक आरोपी डेविड को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर 2 और जीजा- साले की जोड़ी को पकड़ लिया गया.

दिल्ली में अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर तैनात कॉन्स्टेबल से बाइक लूट फरार हुए लुटेरे

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से फिरौती के 5 लाख रुपये में से 3 लाख 16 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया. पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है. इस मामले में शामिल रहे चौथे आरोपी माया की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.