नई दिल्ली: कोरोना योद्धा वॉरियर में सबसे आगे पुलिस के जवान हैं. कारण सड़कों से लेकर अस्पताल या फिर रेड जोन एरिया हर जगह सबसे आगे पुलिस के ही जवान रहते हैं. यही कारण है कि दिल्ली पुलिस के जवानों में अभी तक 150 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जवानों के कोरोना से बचाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्हें जागरुक किया जा रहा है.
पुलिस विभाग ने लगाई पाठशाला
ऐसे में वसंतकुंज थाने की पुलिस ने सड़क पर ही अपने जवानों के लिए पाठशाला लगाई. जिसमें फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर और आयुर्वेद के डॉक्टर शामिल हुए. दोनों डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस के जवानों को कोरोना से ऐतिहात बरतने की टिप्स दिए और अपनी दिनचर्या में ड्यूटी के साथ-साथ क्या करें, क्या खाएं जैसी चीजों के बार में बताया. जिसे जवानों ने बड़े ही ध्यान से सुना और उस पर अमल करने की बात कही.