नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र निखिल चौहान की रविवार को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. निखिल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पढ़ाई में काफी होशियार था. इतना ही नहीं वह इसके साथ-साथ मॉडलिंग भी करता था. उसे म्यूजिक एलबम में काम करने का भी शौक था. उसने तीन वीडियो एलबम भी बनाए थे. इन वीडियो एलबम में अच्छे व्यूज भी आए थे.
उसके कई वीडियोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज आदि पर भी वायरल हैं. निखिल गानों की दो एलबम भी बना चुका है, जिन्हें यूट्यूब पर रिलीज किया था. पिछले दिनों उसने 'खब्बी सीट' नाम गाने में एक्टिंग भी की थी. बताया जा रहा है कि निखिल मॉडलिंग करता था. उसे मुंबई से भी बुलावा आया था, लेकिन एग्जाम की वजह से निखिल ने जाने से इनकार दिया था.
जानें क्या है पूरा मामलाः निखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. निखिल तीन भाइयों में मंझला था. उसका पूरा परिवार बी ब्लॉक, पश्चिम विहार इलाके में रहता है. जिस लड़की के लिए यह झगड़ा हुआ था, वह लड़की निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं है. एक हफ्ते पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉलेज लाया था, तब आरोपियों ने उसके साथ बदलसूकी की थी. एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था. तब उन दोनों के बीच भी झगड़ा हुआ था और निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी.
-
Screengrab of Delhi University South Campus murder case visuals, in which the suspect is seen coming on a motorcycle.
— ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Screengrab confirmed by Delhi Police) https://t.co/521ZOKLEJr pic.twitter.com/jWf7AwQzy1
">Screengrab of Delhi University South Campus murder case visuals, in which the suspect is seen coming on a motorcycle.
— ANI (@ANI) June 19, 2023
(Screengrab confirmed by Delhi Police) https://t.co/521ZOKLEJr pic.twitter.com/jWf7AwQzy1Screengrab of Delhi University South Campus murder case visuals, in which the suspect is seen coming on a motorcycle.
— ANI (@ANI) June 19, 2023
(Screengrab confirmed by Delhi Police) https://t.co/521ZOKLEJr pic.twitter.com/jWf7AwQzy1
तब आरोपियों ने निखिल को धमकी दी थी और उसे देख लेने की बात कहकर वहां से चले गए थे. इसके बाद रविवार को वह अपने तीन साथियों के साथ निखिल की हत्या की योजना बनाई और उसके कॉलेज से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा. निखिल जब क्लास खत्म करके कॉलेज के गेट पर पहुंचा तब आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दोनों आरोपी दिख रहे हैं.
-
#WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3
— ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3
— ANI (@ANI) June 19, 2023#WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3
— ANI (@ANI) June 19, 2023
गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइलः गिरफ्तार आरोपी राहुल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है. उसके पिता बिंदापुर में ब्रेड पकोड़ा की दुकान चलाते हैं. जबकि आरोपी हारून जनकपुरी के चाणक्या प्लेस में रहता है. यह राहुल का दोस्त है और एक स्कूल ड्रॉपआउट है. वह एक टी-शर्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है. उसके पिता एक चित्रकार हैं.
ये भी पढ़ेंः