ETV Bharat / state

DU Student Murder Case: मॉडलिंग का था शौक, दो वीडियो एलबम बनाए, जानें निखिल की हत्या की पूरी कहानी - Nikhil made two video albums

डीयू के छात्र की चाकू गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने निखिल की गर्लफ्रेंड से सात दिन पहले ही छेड़खानी की थी. इसमें निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी. वहीं मौका पाकर आरोपियों ने रविवार को निखिल की हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 4:05 PM IST

निखिल ने पिछले साल यह गाना रिलीज किया था.

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र निखिल चौहान की रविवार को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. निखिल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पढ़ाई में काफी होशियार था. इतना ही नहीं वह इसके साथ-साथ मॉडलिंग भी करता था. उसे म्यूजिक एलबम में काम करने का भी शौक था. उसने तीन वीडियो एलबम भी बनाए थे. इन वीडियो एलबम में अच्छे व्यूज भी आए थे.

उसके कई वीडियोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज आदि पर भी वायरल हैं. निखिल गानों की दो एलबम भी बना चुका है, जिन्हें यूट्यूब पर रिलीज किया था. पिछले दिनों उसने 'खब्बी सीट' नाम गाने में एक्टिंग भी की थी. बताया जा रहा है कि निखिल मॉडलिंग करता था. उसे मुंबई से भी बुलावा आया था, लेकिन एग्जाम की वजह से निखिल ने जाने से इनकार दिया था.

निखिल के अब तक दो वीडियो एलबम आ चुके हैं.
निखिल के अब तक दो वीडियो एलबम आ चुके हैं.

जानें क्या है पूरा मामलाः निखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. निखिल तीन भाइयों में मंझला था. उसका पूरा परिवार बी ब्लॉक, पश्चिम विहार इलाके में रहता है. जिस लड़की के लिए यह झगड़ा हुआ था, वह लड़की निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं है. एक हफ्ते पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉलेज लाया था, तब आरोपियों ने उसके साथ बदलसूकी की थी. एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था. तब उन दोनों के बीच भी झगड़ा हुआ था और निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी.

तब आरोपियों ने निखिल को धमकी दी थी और उसे देख लेने की बात कहकर वहां से चले गए थे. इसके बाद रविवार को वह अपने तीन साथियों के साथ निखिल की हत्या की योजना बनाई और उसके कॉलेज से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा. निखिल जब क्लास खत्म करके कॉलेज के गेट पर पहुंचा तब आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दोनों आरोपी दिख रहे हैं.

  • #WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइलः गिरफ्तार आरोपी राहुल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है. उसके पिता बिंदापुर में ब्रेड पकोड़ा की दुकान चलाते हैं. जबकि आरोपी हारून जनकपुरी के चाणक्या प्लेस में रहता है. यह राहुल का दोस्त है और एक स्कूल ड्रॉपआउट है. वह एक टी-शर्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है. उसके पिता एक चित्रकार हैं.

दिल्ली में लगातार हो रही घटनाएं.
दिल्ली में लगातार हो रही घटनाएं.
दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी.
दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी.

ये भी पढ़ेंः

  1. DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  2. Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर
  3. Knife Attack Incidents: दिल्ली में बात बात पर निकल रहा चाकू, हर दिन हो रही वारदात

निखिल ने पिछले साल यह गाना रिलीज किया था.

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र निखिल चौहान की रविवार को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. निखिल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पढ़ाई में काफी होशियार था. इतना ही नहीं वह इसके साथ-साथ मॉडलिंग भी करता था. उसे म्यूजिक एलबम में काम करने का भी शौक था. उसने तीन वीडियो एलबम भी बनाए थे. इन वीडियो एलबम में अच्छे व्यूज भी आए थे.

उसके कई वीडियोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज आदि पर भी वायरल हैं. निखिल गानों की दो एलबम भी बना चुका है, जिन्हें यूट्यूब पर रिलीज किया था. पिछले दिनों उसने 'खब्बी सीट' नाम गाने में एक्टिंग भी की थी. बताया जा रहा है कि निखिल मॉडलिंग करता था. उसे मुंबई से भी बुलावा आया था, लेकिन एग्जाम की वजह से निखिल ने जाने से इनकार दिया था.

निखिल के अब तक दो वीडियो एलबम आ चुके हैं.
निखिल के अब तक दो वीडियो एलबम आ चुके हैं.

जानें क्या है पूरा मामलाः निखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. निखिल तीन भाइयों में मंझला था. उसका पूरा परिवार बी ब्लॉक, पश्चिम विहार इलाके में रहता है. जिस लड़की के लिए यह झगड़ा हुआ था, वह लड़की निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं है. एक हफ्ते पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉलेज लाया था, तब आरोपियों ने उसके साथ बदलसूकी की थी. एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था. तब उन दोनों के बीच भी झगड़ा हुआ था और निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी.

तब आरोपियों ने निखिल को धमकी दी थी और उसे देख लेने की बात कहकर वहां से चले गए थे. इसके बाद रविवार को वह अपने तीन साथियों के साथ निखिल की हत्या की योजना बनाई और उसके कॉलेज से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा. निखिल जब क्लास खत्म करके कॉलेज के गेट पर पहुंचा तब आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दोनों आरोपी दिख रहे हैं.

  • #WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइलः गिरफ्तार आरोपी राहुल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है. उसके पिता बिंदापुर में ब्रेड पकोड़ा की दुकान चलाते हैं. जबकि आरोपी हारून जनकपुरी के चाणक्या प्लेस में रहता है. यह राहुल का दोस्त है और एक स्कूल ड्रॉपआउट है. वह एक टी-शर्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है. उसके पिता एक चित्रकार हैं.

दिल्ली में लगातार हो रही घटनाएं.
दिल्ली में लगातार हो रही घटनाएं.
दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी.
दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी.

ये भी पढ़ेंः

  1. DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  2. Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर
  3. Knife Attack Incidents: दिल्ली में बात बात पर निकल रहा चाकू, हर दिन हो रही वारदात
Last Updated : Jun 19, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.