नई दिल्ली: दिल्ली के नेबसराय इलाके की पुलिस ने छात्रा पर अश्लील कमेंट और दिमागी उत्पीड़न करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवक छात्रा का आते-जाते वक्त पीछा करता है और बात ना करने पर अश्लील कमेंट करता है. छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी ने छात्रा के घर पर पत्थरबाजी भी की. दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के घर पर काफी देर तक पत्थर मारा.
जानें, पूरा मामला: खानपुर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के पड़ोस में रहने वाला एक युवक सरवर छात्रा का कॉलेज आते-जाते वक्त पीछा करता है. बातचीत करने के लिए परेशान करता है. जवाब नहीं देने पर छात्रा के ऊपर अश्लील कमेंट करता है. इसकी शिकायत जब छात्रा की मां ने सरवर से की तो वह अपने भाई और दोस्त को बुला छात्रा के घर पर पत्थरबाजी करने लगा. छात्रा की शिकायत पर नेबसराय पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 डी, 341, 506, 509 और 34 के तहत सरवर, उसके भाई अनवर और उसके दोस्त योगेश पर मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय छात्रा अपनी नानी के साथ खानपुर इलाके में रहती है. वह बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है. छात्रा का आरोप है कि कॉलेज आते जाते वक्त सरवर अक्सर उसका पीछा करता है और उससे बात करने की कोशिश करता है. बातचीत नहीं करने पर अश्लील कमेंट करता है. बातचीत नहीं करने पर चार से पांच दिन पहले उसके घर पर पत्थर भी फेंका था. हालांकि, उस वक्त छात्रा ने कोई शिकायत नहीं कराई, लेकिन वह बाज नहीं आया.
ये भी पढ़ें: crime in delhi: शराब पीने के दौरान हुआ दोस्तों में झगड़ा, मामूली विवाद में किया जानलेवा हमला
डर में जी रहा परिवार : बीते 1 अक्टूबर को छात्रा अपने 9 साल के मौसेरे भाई के साथ होटल से खाना लेकर आ रही थी तब सरवर उससे बातचीत करने की कोशिश करने लग. उसने कुछ नहीं बोला तो और अश्लील कमेंट करने लगा. इसके बाद वह पीछे-पीछे उसके घर तक आ गया. छात्रा ने सारी बातें अपनी मां को बताई.
छात्रा की मां ने सरवर से जब ऐसी हरकत करने का कारण पूछा तो वह गाली देने लगा. फिर अपने भाई अनवर और दोस्त योगेश को लेकर आया. तीनों मिलकर छात्रा के घर पर पत्थरबाजी करने लगे. डर के कारण परिवार ने अंदर से घर बंद कर लिया और छात्रा की नानी ने पीसीआर कॉल कर दी. फिर छात्रा की शिकायत पर 2 अक्टूबर को पुलिस कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली, यूपी और पंजाब में एक करोड़ से ज्यादा की चीटिंग के मास्टरमाइंड को स्पेशल सेल ने दबोचा