ETV Bharat / state

अब ट्रेन नहीं होगी लेट, स्टॉपेज घटा कर रेलगाडियों को समय से चलाने की तैयारी में रेलवे

उत्तर रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर काफी जोर है. पिछले सभी टारगेट को बढ़ाकर 95 फ़ीसदी तक कर दिया गया है.

अब ट्रेन नहीं होगी लेट, स्टॉपेज घटा कर रेलगाडियों को समय से चलाने की तैयारी में रेलवे
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: पंक्चुअलिटी सुधारने और गाड़ियों की गति बढ़ाने की दिशा में उत्तर रेलवे की कई गाड़ियों के स्टॉपेज कम किए जा सकते हैं. रेल अधिकारियों ने ऐसी 6 दर्जन गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो किसी एक या दूसरे स्टेशन पर रुकती तो हैं लेकिन उससे रेलवे को किसी भी तरह से फायदा नहीं होता है. इन स्टॉपेज को अब खत्म करने की प्लानिंग चल रही है.

Northern railway to reduce stoppages of train to improve punctuality
समय से ट्रेनों को चलाने की तैयारी

'जहां फायदा नहीं वहां स्टॉपेज होगा खत्म'

उत्तर रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर काफी जोर है. पिछले सभी टारगेट को बढ़ाकर 95 फ़ीसदी तक कर दिया गया है. इसी दिशा में अब अधिकारी सोच रहे हैं कि जिन जगहों पर गाड़ियों को एक्सपेरिमेंटल बेस पर रोका जा रहा है या जहां पर इनका रुकना व्यवसायिक रूप से रेलवे के लिए फायदेमंद नहीं है, उन्हें हटा देना चाहिए. कई जगहों को इसलिए भी रिव्यू करने की बात चल रही है क्योंकि ये थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद ही हैं, जिससे रेलगाड़ी को गति पकड़ने में मुश्किल होती है.

दिल्ली मंडल भी लिस्ट में है शामिल

खास बात है कि इस लिस्ट में दिल्ली मंडल के भी कुछ ठहराव है जिन्हें चुनाव से ऐन पहले शुरू किया गया था. इसमें उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली कैंट का ठहराव, अमृतसर नंगला डैम एक्सप्रेस का जुलाना का ठहराव, जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का नीलोखेड़ी का ठहराव, आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस का गाजियाबाद का ठहराव शामिल हैं.

Northern railway to reduce stoppages of train to improve punctuality
कई गाड़ियों के स्टॉपेज होंगे खत्म
जानकारी के मुताबिक, अभी के समय में कुल 67 गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जबकि कई अन्य गाड़ियों पर भी विचार किया जा रहा है. इन गाड़ियों में भी अधिकतर गाड़ियों का ठहराव भी चुनाव से पहले ही दिया गया था. हालांकि ऐसी भी गाड़ियां है जो पिछले कई सालों से उक्त जगहों पर रोकी जा रही हैं.अधिकारी ने बताया कि पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ा रोड़ा गाड़ियों का थोड़े-थोड़े समय बाद ही रुक जाना होता है. ऐसे में अब मंडल स्तर पर ही इनको कैंसिल करने की पावर दी गई है. बहुत जल्द ही इसको लेकर फैसला लिया जाएगा जो बाद में रेलवे की पंक्चुअलिटी के लिए बहुत असरदार साबित होगा.

नई दिल्ली: पंक्चुअलिटी सुधारने और गाड़ियों की गति बढ़ाने की दिशा में उत्तर रेलवे की कई गाड़ियों के स्टॉपेज कम किए जा सकते हैं. रेल अधिकारियों ने ऐसी 6 दर्जन गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो किसी एक या दूसरे स्टेशन पर रुकती तो हैं लेकिन उससे रेलवे को किसी भी तरह से फायदा नहीं होता है. इन स्टॉपेज को अब खत्म करने की प्लानिंग चल रही है.

Northern railway to reduce stoppages of train to improve punctuality
समय से ट्रेनों को चलाने की तैयारी

'जहां फायदा नहीं वहां स्टॉपेज होगा खत्म'

उत्तर रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर काफी जोर है. पिछले सभी टारगेट को बढ़ाकर 95 फ़ीसदी तक कर दिया गया है. इसी दिशा में अब अधिकारी सोच रहे हैं कि जिन जगहों पर गाड़ियों को एक्सपेरिमेंटल बेस पर रोका जा रहा है या जहां पर इनका रुकना व्यवसायिक रूप से रेलवे के लिए फायदेमंद नहीं है, उन्हें हटा देना चाहिए. कई जगहों को इसलिए भी रिव्यू करने की बात चल रही है क्योंकि ये थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद ही हैं, जिससे रेलगाड़ी को गति पकड़ने में मुश्किल होती है.

दिल्ली मंडल भी लिस्ट में है शामिल

खास बात है कि इस लिस्ट में दिल्ली मंडल के भी कुछ ठहराव है जिन्हें चुनाव से ऐन पहले शुरू किया गया था. इसमें उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली कैंट का ठहराव, अमृतसर नंगला डैम एक्सप्रेस का जुलाना का ठहराव, जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का नीलोखेड़ी का ठहराव, आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस का गाजियाबाद का ठहराव शामिल हैं.

Northern railway to reduce stoppages of train to improve punctuality
कई गाड़ियों के स्टॉपेज होंगे खत्म
जानकारी के मुताबिक, अभी के समय में कुल 67 गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जबकि कई अन्य गाड़ियों पर भी विचार किया जा रहा है. इन गाड़ियों में भी अधिकतर गाड़ियों का ठहराव भी चुनाव से पहले ही दिया गया था. हालांकि ऐसी भी गाड़ियां है जो पिछले कई सालों से उक्त जगहों पर रोकी जा रही हैं.अधिकारी ने बताया कि पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ा रोड़ा गाड़ियों का थोड़े-थोड़े समय बाद ही रुक जाना होता है. ऐसे में अब मंडल स्तर पर ही इनको कैंसिल करने की पावर दी गई है. बहुत जल्द ही इसको लेकर फैसला लिया जाएगा जो बाद में रेलवे की पंक्चुअलिटी के लिए बहुत असरदार साबित होगा.
Intro:नई दिल्ली:
पंक्चुअलिटी सुधारने और गाड़ियों की गति बढ़ाने की दिशा में उत्तर रेलवे की कई गाड़ियों के स्टॉपेज कम किए जा सकते हैं. रेल अधिकारियों ने ऐसी 6 दर्जन गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो किसी एक या दूसरे स्टेशन पर रुकती तो हैं लेकिन उससे रेलवे को किसी भी तरह से फायदा नहीं होता है. इन स्टॉपेज को अब खत्म करने की प्लानिंग चल रही है.


Body:उत्तर रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर काफी जोर है. पिछले सभी टारगेट को बढ़ाकर 95 फ़ीसदी तक कर दिया गया है. इसी दिशा में अब अधिकारी सोच रहे हैं कि जिन जगहों पर गाड़ियों को एक्सपेरिमेंटल बेस पर रोका जा रहा है या जहां पर इनका रुकना व्यवसायिक रूप से रेलवे के लिए फायदेमंद नहीं है उन्हें हटा देना चाहिए. कई जगहों को इसलिए भी रिव्यू करने की बात चल रही है क्योंकि ये थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद ही हैं जिससे रेलगाड़ी को गति पकड़ने में मुश्किल होती है. खास बात है कि इस लिस्ट में दिल्ली मंडल के भी कुछ ठहराव है जिन्हें चुनाव से ऐन पहले शुरू किया गया था. इसमें उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली कैंट का ठहराव अमृतसर नंगला डैम एक्सप्रेस का जुलाना का ठहराव, जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का नीलोखेड़ी का ठहराव, आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस का गाजियाबाद का ठहराव शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, अभी के समय में कुल 67 गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जबकि कई अन्य गाड़ियों पर भी विचार किया जा रहा है. इन गाड़ियों में भी अधिकतर गाड़ियों को ठहराव भी चुनाव से पहले ही दिया गया था. हालांकि ऐसी भी गाड़ियां है जो पिछले कई सालों से उक्त जगहों पर रोकी जा रही हैं.

अधिकारी ने बताया कि पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ा रोड़ा गाड़ियों का थोड़े थोड़े समय बाद ही रुक जाना होता है. ऐसे में अब मंडल स्तर पर ही इन चिरागों को कैंसिल करने की पावर दी गई है. बाहत जल्दी इनको लेकर फैसला लिया जाएगा जो बाद में रेलवे की पंक्चुअलिटी के लिए बहुत असरदार साबित होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.