नई दिल्ली: पंक्चुअलिटी सुधारने और गाड़ियों की गति बढ़ाने की दिशा में उत्तर रेलवे की कई गाड़ियों के स्टॉपेज कम किए जा सकते हैं. रेल अधिकारियों ने ऐसी 6 दर्जन गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो किसी एक या दूसरे स्टेशन पर रुकती तो हैं लेकिन उससे रेलवे को किसी भी तरह से फायदा नहीं होता है. इन स्टॉपेज को अब खत्म करने की प्लानिंग चल रही है.
'जहां फायदा नहीं वहां स्टॉपेज होगा खत्म'
उत्तर रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर काफी जोर है. पिछले सभी टारगेट को बढ़ाकर 95 फ़ीसदी तक कर दिया गया है. इसी दिशा में अब अधिकारी सोच रहे हैं कि जिन जगहों पर गाड़ियों को एक्सपेरिमेंटल बेस पर रोका जा रहा है या जहां पर इनका रुकना व्यवसायिक रूप से रेलवे के लिए फायदेमंद नहीं है, उन्हें हटा देना चाहिए. कई जगहों को इसलिए भी रिव्यू करने की बात चल रही है क्योंकि ये थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद ही हैं, जिससे रेलगाड़ी को गति पकड़ने में मुश्किल होती है.
दिल्ली मंडल भी लिस्ट में है शामिल
खास बात है कि इस लिस्ट में दिल्ली मंडल के भी कुछ ठहराव है जिन्हें चुनाव से ऐन पहले शुरू किया गया था. इसमें उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली कैंट का ठहराव, अमृतसर नंगला डैम एक्सप्रेस का जुलाना का ठहराव, जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का नीलोखेड़ी का ठहराव, आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस का गाजियाबाद का ठहराव शामिल हैं.