ETV Bharat / state

रोहिणी पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल फोन बरामद

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:35 AM IST

दिल्ली की रोहिणी पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में रेकी कर स्कूटी से लूट व झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के साथ ही सात मामलों का खुलासा होने का दावा किया है.

delhi crime news
रोहिणी में शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने इलाके में चाकू की नोक पर चोरी और झपटमारी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, चाकू और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान अश्विनी उर्फ रोहित उर्फ चेता के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लूट व झपटमारी की वारदात के लिए इलाके में रेकी करके चोरी करता था. अगर कोई लूट व झपटमारी का विरोध करता था तो उसको चाकू मारने की धमकी देता था.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, आरोपी अश्विनी उर्फ रोहित उर्फ चेता विजय विहार फेज 1, सेक्टर 4 रोहिणी इलाके में रहता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले काफी समय से इलाके में स्कूटी पर लूट व झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा था. एएटीएस रोहिणी और उत्तरी रोहिणी की एक संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात की जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान बीते शुक्रवार को पुलिस को सीएनजी पंप, सेक्टर-6, रोहिणी के पास आरोपी अश्विनी के संदिगध हालत में घूमने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा उसे दबोच लिया. पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी जब्त की, जो विजय विहार इलाके से चोरी की थी.

ये भी पढ़ें : बवाना में दुकान में घुसकर पांच लाख लूट मामले में शामिल नीतू दाबोदिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोबाइल फोन को बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा था. इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सात मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ATM में चोरी की कोशिश नाकाम, पकड़े जाने पर आरोपियों ने बताई अजीब वजह

नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने इलाके में चाकू की नोक पर चोरी और झपटमारी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, चाकू और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान अश्विनी उर्फ रोहित उर्फ चेता के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लूट व झपटमारी की वारदात के लिए इलाके में रेकी करके चोरी करता था. अगर कोई लूट व झपटमारी का विरोध करता था तो उसको चाकू मारने की धमकी देता था.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, आरोपी अश्विनी उर्फ रोहित उर्फ चेता विजय विहार फेज 1, सेक्टर 4 रोहिणी इलाके में रहता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले काफी समय से इलाके में स्कूटी पर लूट व झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा था. एएटीएस रोहिणी और उत्तरी रोहिणी की एक संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात की जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान बीते शुक्रवार को पुलिस को सीएनजी पंप, सेक्टर-6, रोहिणी के पास आरोपी अश्विनी के संदिगध हालत में घूमने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा उसे दबोच लिया. पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी जब्त की, जो विजय विहार इलाके से चोरी की थी.

ये भी पढ़ें : बवाना में दुकान में घुसकर पांच लाख लूट मामले में शामिल नीतू दाबोदिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोबाइल फोन को बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा था. इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सात मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ATM में चोरी की कोशिश नाकाम, पकड़े जाने पर आरोपियों ने बताई अजीब वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.